UP Shadi Anudan Yojana 2021 | विवाह अनुदान योजना आवेदन फार्म




UP Shadi Anudan Yojana 2021

UP Shadi Anudan Yojana 2021 की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों की विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए की गई इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के रहने वाले सभी गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक सामान्य वर्ग के परिवार की बेटियों को शामिल किया गया इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सभी वर्ग के लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने हेतु ₹51000 की आर्थिक सहायता प्रदान करके उनके विवाह को सफल करना है!




Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी हेतु जिनकी आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर्ग की आयु शादी के वक्त 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए इस योजना के अंतर्गत लिया गया है वही लोग उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और उनको ही ₹51000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी परिवार की दो लड़कियों से अधिक के लिए यह योजना मान्य नहीं होगी!



योजना  उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 
किसके द्वारा आरंभ  मा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 
प्रदेश  उत्तर प्रदेश 
धनराशि  51000 रु
Shadi Anudan Website Link https://shadianudan.upsdc.gov.in/
Toll Free No 1800 -419 -0001

विवाह अनुदान योजना लाभ 

  • UP Shadi Anudan Yojana के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र बेटियों को ₹51000 की आर्थिक मदद सरकार की तरफ से मिलेगी
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए यूपी शादी अनुदान वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • उत्तर प्रदेश शादी अनुदान 2021 का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को उनकी बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद प्रदान करना है

शादी अनुदान योजना हेतु आवश्यक पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर अथवा सामान्य वर्ग से ही आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति होना चाहिए!
  • शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक यदि ग्रामीण क्षेत्र का निवासी है तो उसकी आय प्रमाण पत्र पर आए 46000 ₹80 से कम होनी चाहिए!
  • विवाह अनुदान योजना हेतु आवेदक की शहरी क्षेत्रों के आवेदक की परिवार की वार्षिक आय ₹56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए!
  • इस विवाह अनुदान योजना 2021 के अंतर्गत शादी के समय लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और लड़के की आयु भी शादी के समय 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए!

 

विवाह अनुदान योजना 2021 के महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • पासपोर्ट साइज पुत्री का कलर फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक की पुत्री का पहचान पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • शादी के प्रमाण हेतु शादी का कार्ड




शादी अनुदान योजना आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले विवाह हेतु अनुदान फार्म भरने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज अपलोड होने हैं उनको आप को Scan करके अपने कंप्यूटर में रख लेना है!

  • जिसमें से आपको फोटो को 1 KB से 20 KB तक jpeg/jpg में scan करना है!
  • जितने भी Documents  अपलोड होंगे वह सभी PDF फॉर्मेट में Scan होंगे!
  • और PDF Format में ही Upload होंगे उनका अधिकतम साइज 300 kb होना चाहिए!

 

Uttar Pradesh Shadi Anudan Online Form

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के आवेदन के लिए अब आपको शादी अनुदान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

अब आपके सामने इस प्रकार से होम पेज खोलकर आएगा!

होम पेज पर आपको नया पंजीकरण अर्थात नया आवेदन करने हेतु तीन कैटेगरी दिखाई जाएंगी

जिनमें से सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग का विकल्प दिखाई देगा

आपको अपनी संबंधित विकल्प को चुनना है 

आपके सामने नया फॉर्म पूरा खुल कर आ जाएगा

up shadi anudan online form
shadi anudan online scheme form

यहां पर आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी है



वह आपको पूरे अपने ध्यान से देखकर भर देने हैं

  • आवेदक के विवरण में
  • जनपद
  • तहसील 
  • पुत्री की शादी की तिथि
  • आवेदक का फोटो अपलोड करें
  • पुत्री का फोटो अपलोड करें
  • आवेदक का नाम
  • पुत्री का नाम
  • वर्ग
  • धर्म
  • आवेदक के पिता  अथवा पति का नाम
  •  पुत्री के पिता का नाम
  • यदि आवेदक विधवा विकलांग है
  • पुत्री के साथ आवेदक का संबंध
  • मोबाइल नंबर
  • क्या आवेदक द्वारा दूसरी पुत्री के लिए आवेदन किया जा रहा है
  • वर का नाम
  • वर का पूरा
  • पुत्री की जन्मतिथि वर्षों में
  • शादी के सत्यापन हेतु प्रमाण पत्र
  • शादी का कार्ड
  • तहसील द्वारा निर्गत वार्षिक आय प्रमाण पत्र संख्या
  • आवेदक के बैंक का नाम
  • बैंक की शाखा का
  • आईएफएससी कोड
  • आवेदक के बैंक अकाउंट नंबर

 

और उसके बाद जितने भी डाक्यूमेंट्स आपको अपलोड करने हैं

यहां पर अपलोड कर दीजिए और नीचे Captcha भरकर SAVE बटन पर क्लिक कर दीजिए

इस प्रकार आपका शादी हेतु अनुदान योजना फॉर्म सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा


विवाह अनुदान योजना के आवेदन पत्र की स्थिति कैसे देखें ?

जब शादी अनुदान का फॉर्म आपने सबमिट कर दिया है

और उसके बाद चाहते हैं कि आप अपने Vivah Anudan Application Status Check करें तो आवेदन पत्र की स्थिति देखने के लिए आपको इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा
यहां पर इस तरीके से आपके सामने स्क्रीन खुलकर आएगी

vivah anudan yojana shadi anudan status check
vivah anudan yojana shadi anudan status check

यहां पर आपको अपने विवाह अनुदान एप्लीकेशन नंबर को डालना होगा और अपना बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा

और फिर शादी अनुदान फॉर्म पासवर्ड इंटर करना होगा
और फिर कैप्चा इंटर करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा

अब आपके सामने आपके विवाह अनुदान फार्म की जो भी प्रक्रिया की स्थिति है

वह आपके सामने दिखाई देगी और इस तरीके से आप विवाह हेतु अनुदान आवेदन फॉर्म का स्थिति चेक कर पाएंगे

शादी अनुदान का आवेदन करने के बाद यदि आप चाहते हैं कि पुनः शादी अनुदान फॉर्म का आवेदन पत्र प्रिंट प्राप्त करें

तो इसके लिए हम नीचे दे यह प्रक्रिया को पालन करें

नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें आपके सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन फुल कर आएगी

यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बैंक का अकाउंट नंबर और पासवर्ड इंटर करना है

और कैप्चा इंटर करने के बाद लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना है

अब आपके सामने आपका शादी अनुदान का फॉर्म खुलकर आ जाएगा आप उसे प्रिंट कर सकते हैं

 

Sadi Anudan Login Password कैसे प्राप्त करें ?

    • शादी अनुदान का लॉगिन पासवर्ड जनरेट करने के लिए आप इस वेब लिंक पर क्लिक करें
    • आपके सामने इस तरीके से स्क्रीन खुलकर आएगी यहां पर कैटेगरी का चयन करें
    • अपने शादी अनुदान फॉर्म कब लिकेशन नंबर इंटर करें बैंक अकाउंट नंबर इंटर करें
    • आवेदक का नाम इंटर करें विवाह की तिथि इंटर करें
    • और Captcha Enter करने के बाद Generate बटन पर क्लिक करें
    • आपके सामने एक नया Shadi Anudan Password Generate होकर आ जाएगा
      अब इस पासवर्ड की मदद से आप शादी विवाह अनुदान फॉर्म को लॉगइन कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं

 

Digimail – Digimail Login, mail.digimail.in | digimail Password Reset
CSC Registration Status | Check CSC Application Status
CSC TEC Exam , TEC Certificate – , Study Material, TEC Certificate, TEC Exam Question Answer
Download CSC ID Card – Print VLE Identity Card

 

 




Leave a Comment