Jump to Topics
Sahaj Login – Sahaj Jan Seva Kendra Registration
नमस्कार मित्रों, आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे नए आर्टिकल में जिसमें हम आज आपको sahaj jan seva Kendra के बारे मैं संपूर्ण विस्तृत जानकारी देंगे। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि sahaj portal से किस प्रकार sahaj registration कर Sahaj Online Apply आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
और sahaj login ID password प्राप्त करके online काम कर सकते हैं ।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सबकुछ अच्छे से समझ में आने लगेगा क्योंकि बहुत से लोग इसका फायदा ले चुके है इसलिए आप ध्यानपूर्वक पूरी Article को पढ़े।
सहज जनसेवा केंद्र क्या है?
सहज जनसेवा केन्द्र एक प्लेटफॉर्म है जो रोजगार प्रदान करती है। कोई योग्य व्यक्ति Jan Sewa Kendra ID बनाकर कई ऑनलाइन सेवा प्रदान करके रोजगार प्राप्त कर सकता है। अगर आपके गांव या कस्बों में सहज Jan Seva kendra नहीं है तब आप सहज जन सेवा केंद्र open सकते हैं।
Sahaj जन सेवा केंद्र के Registration के लिए किसी प्रकार की कोई पैसे नहीं देनी पड़ती है अर्थात यह बिल्कुल मुफ्त है और सहज जन सेवा केंद्र के लिए आईडी बनाना भी बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसे इस आर्टिकल में आगे जानेंगे
Sahaj portal क्या है?
Sahaj portal भी csc digital Seva के तरह ही है जहां पर विभिन्न प्रकार का online कार्य किया जाता है। सहज पोर्टल के द्वारा ही आप सहज सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं आईडी बनवा सकते हैं। सहज पोर्टल पर ही आप बहुत सारे कार्य को रिटेलर को प्रदान करेंगे।
सहज पोर्टल का इंटरफेस भी बहुत ही सरल बनाया गया है जिससे हर व्यक्ति को ठीक तरीके से समझ में आए।
Qualification required for sahaj registration-सहज पंजीकरण के लिए योग्यता
यदि आप सहज जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रशन करना चाहते हैं तो आप में निम्नलखित योग्यता पूरा होना चाहिए:-
- यदि आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष है तो आप सहज रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- यदि आपको हिंदी भाषा के साथ-साथ कुछ इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान है तभी आप सहज जन सेवा केंद्र के लिए Apply कर सकते हैं।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन एवं इनवर्टर होना जरूरी है।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की कंप्यूटर प्रमाण पत्र या कंप्यूटर की जो बेसिक जानकारी होती है और वह होना चाहिए।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास एक दुकान होनी चाहिए।
Documents required for sahaj registration
यदि आप New Sahaj जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं या खुद से कर रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित सभी दस्तावेज एक चित्र होना चाहिए तत्पश्चात ही आप सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करें।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक या कैंसल चेक
- मैट्रिक या इंटर का प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का पुलिस verification ( if available)
Sahaj Jan Seva kendra Online Registration
यदि आप सहज जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन Sahaj Registration करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित दिए गए स्टेप का पालन करें
- सबसे पहले आप Sahaj Home की ऑफिशियल वेबसाइट यानी कि Sahaj Portal पर जाए।
- Sahaj home page पर आप को ऊपर दाई साइड में यानी की Menubar में आपको दूसरे स्थान पर रही Registration का विकल्प मिलेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे ।
- अब आपको पर New Registration क्लिक करना है।
- फिर एक नया पॉपअप खुलेगा जहां पर आपको skip to registration form पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इस फोन में पहले आपको entity type चुनना है इसमें आप individual का Choose कर लें।
- SM category मैं आप सहज मित्र का चयन करें। उसके बाद आपको scheme opted for मैं rural (ग्रामीण) और urban (शहरी) क्षेत्र का चयन करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे कि नाम,जन्म तिथि,gender, वैवाहिक स्थिति, mobile number, email I’d इत्यादि भरना है।
- इसके बाद आपको guardian का भी basic detail भरकर save and continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना address भरना है।
- उसके बाद आप अपना सही सही बैंक डिटेल भर दें।
- अंत में आपको document upload करना है।
- जैसे ही आप सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हैं तब आपका sahaj registration 2020 का आवेदन सफतापूर्वक दर्ज हो जाएगा। अब आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
Sahaj jan seva kendra offline registration process
अगर Sahaj Offline तरीके से सहज जन सेवा केन्द्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो ऑफलाइन आवेदन के लिए निम्नलखित चरण है:-
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र ऑफिस जावें।
- अगर आपको पता नहीं हैं की आपके क्षेत्र में सहज जन सेवा केन्द्र का ऑफिस कहा है तो आप संपर्क नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं।
- ऑफिस जाने के बाद आप अपनी दस्तावेजों को वहां जमा करें। तब सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- उसके बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
Sahaj login कैसे करें?
यदि आपको Login sahaj का यूजर आईडी और password प्राप्त हो जाता है। तो आप आसानी से Sahaj Portal पर Login Sahaj कर सकते हैं जिसके लिए निम्नलिखित चरण है:-
- सबसे पहले Sahaj के ऑफिसियल वेबसाइट/पोर्टल परजाएं।
- यहां पर आपको दाएं साइड में Login सेक्शन दिखेगा जहां पर आप username और password भर के सफतापूर्वक Sahaj Login कर सकते हैं।
दोस्तो अगर अभी भी आपके पास सहज को लेकर कोई प्रश्न है तो आप टोलफ्री नंबर 18004190250 पर कॉल करके किसी भी प्रकार का जानकारी ले सकते हैं साथ ही शिकायत या सुझाव भी दे सकते हैं।
Consultation
दोस्तो आज के आर्टिकल में आपको Sahaj Login, Sahaj Portal , Sahaj Registration से जुड़ी बहुत सारी जानकारी मिली होगी। इसे आप अपने जरूरतमंद दोस्तो के साथ इसे साझा जरूर करें।
धन्यवाद!
if i have already registered in this portal can i register in this portal by enother id ?
User others details for new registration
Amazing! I love Centennial
Good post. I absolutely appreciate this site. Stick with it!