NSEIT Exam – Aadhar Supervisor Exam , Login, Fee, Exam Date, Result




NSEIT Exam – Aadhar Supervisor/Operator Exam , NSEIT Login, Fee Payment, Exam Date, Result

nseit exam, aadhar exam, nseit login, nseit exam paper, nse login, nseit exam fee, nseit exam center, nseit certificate, nseit supervisor, aadhar exam center, aadhar superviosr exam fee, aadahr exam result, aadhar operator exam score card, aadhar exam passing marks,

जब भी हम आधार कार्ड संशोधन अथवा नया Adhar Card बनवाने के लिए किसी आधार कार्ड केंद्र /Aadhar Enrollment Center पर जाते हैं तो वहां पर हम देखते हैं कि एक व्यक्ति जोकि सभी के आधार कार्ड संशोधन अथवा नया बनाने के लिए फोटो खींचता है कंप्यूटर में डाटा फीड करता है और आवश्यक Biometric Capture करता है और उसके बाद हम को एक संशोधन अथवा New Aadhar Card बनने की रसीद देता है उसे Aadhar Card Supervisor अथवा Aadhar Operator कहते हैं आधार कार्ड अथवा सुपरवाइजर अथवा Aadhar Operator बनने के लिए एक Aadhar Exam Pass करना होता है जिसे NSEIT Exam कहते हैं !




यदि कोई भी व्यक्ति Aadhar Card Center Registration करवाना चाहता है और आधार कार्ड का कार्य चालू करना चाहता है तो उसको यह आवश्यक Aadhar Supervisor Exam Pass करना अनिवार्य है

हम इस लेख में निम्न बातों पर चर्चा करेंगे

  • CSC AADHAR Center Registration
  • Apply NSEIT Exam  Certificate
  • Aadhar Supervisor Exam Registration
  • Download NSEIT Exam admit Card
  • NSEIT Exam fee
  • NSE exam fee amount
  • Nseit exam result
  • Aadhar Supervisor Exam Question Answer PDF

 

How to Open Aadhar Card Center ?

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह आधार कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड सेंटर ले तो उसके लिए सबसे पहले आवश्यक होता है कि वह किसी ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर को NSEIT Exam Pass करवाएं जब वह व्यक्ति UIDAI NSEIT EXAM Pass कर लेगा फिर उसके बाद उसको किसी संबंधित इनरोलमेंट एजेंसी/EA से संपर्क करना होगा, जिनमें से निम्न एजेंसी दी गई है:-



uidai ea list
uidai ea list

जब आप इनमे से किसी EA एजेंसी से संपर्क करेंगे और आपसे और उनके बीच में Aadhar Enrollment/Updation को लेकर सहमति हो जाती है तब आपको अपने ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर की Credential एजेंसी के माध्यम से बनानी होगी, इसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर स्थापित करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी जिनमें से महत्वपूर्ण चीजें निम्नलिखित हैं:-

  • एक लैपटॉप
  • एक मॉनिटर एक
  • जीपीएस
  • वेब कैमरा
  • Internet
  • Dual IRIS Machine
  • Finger Capture Machine

आपकी कि Credential बन जाने के बाद आपके लैपटॉप पर ECMP UIDAI Client को Register कर दिया जाएगा और आपके ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर को उस UIDAI Client Software पर On-Board कर दिया जाएगा और उसके बाद अब आप अपने संबंधित एजेंसी के दिए गए निर्देशों के अनुरूप नए आधार कार्ड बनाने अथवा संशोधन करने का कार्य कर सकते हैं



Apply NSEIT Exam/UIDAI Operator Certificate

Aadhar Exam Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा

Website

  • जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो यहां पर आपको सबसे पहले अपना New User Register करना होगा
    न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप के Aadhar Card Offline Copy Upload करनी होगी
  • अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड  ऑफलाइन Copy किस प्रकार से अपलोड होगी तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए 
  • वहां पर आप ऑफलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया पढ़ लीजिए!
  • अपने आधार के ऑफलाइन कॉपी अपलोड करने के बाद आपकी बेसिक जानकारी औटोमेटिक आ जाएगी 
  • आपको अपनी Educational Details भरनी होगी
  • Exam Level में UIDAI/SUPERVISOR Exam को Select कर लेना है
  • Exam Language में आप अपनी पसंदीदा भाषा अंग्रेजी हिंदी कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं
  • और इसके बाद Enrollment Agency/इनरोलमेंट एजेंसी में आप जिस एजेंसी के माध्यम से आधार कार्ड का कार्य करना चाहते हैं
  • उस एजेंसी का नाम सेलेक्ट करें या फिर इसमे किसी भी एजेंसी को चुन लीजिये !
  • इसके बाद आपको अपने पर्सनल डिटेल में अपनी इससे संबंधित जानकारी भर दीजिए
  • और अपने राज्य/State और City का चयन कर लीजिए
  • अब आपके सामने NSEIT Aadhar Exam Center choose करने के लिए विकल्प दिखाई देगा
  • आप अपने नजदीकी Aadhar Exam Center को चुन लीजिए!

 

How to Download Aadhar card Offline Copy

UIDAI Supervisor Exam Fees

Aadhar Supervisor Exam Registration करने के बाद आपको Exam Fee Payment करना होगा, डैशबोर्ड में आपको फी पेमेंट का विकल्प दिखाई देगा यहां पर आपको क्लिक करके फीस का भुगतान करना है फेस का भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड में से किसी एक का चयन करना है

  • आप इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करके Fee Payment भुगतान कर दीजिए!
  • अब जबकि आप अपनी फीस का भुगतान कर चुके हैं
  • तो आपको Book Seat का विकल्प दिखाई देगा Dashboard में आपको Book Seat विकल्प पर क्लिक करना है
  • और अपने Aadhar Supervisor Exam Schedule करना है!
  • जब आप बुक सीट पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने चुने हुए UIDAI Exam Center पर Available Date Show करेंगे
  • उनमें से आप जिस भी डेट को चाहते हैं
  • उस डेट को चुन लें और बुक सीट पर क्लिक कर दें!
  • जब आप बुक सीट पर क्लिक करेंगे तो उस डेट में कई Shift में Exam की सुविधा अगर होगी
  • तो वहां पर आपको अपने सुविधा के अनुरूप समय का भी चयन कर लेना है
  • अब आप कंफर्म कर दीजिए और आपके NSEIT EXAM SLOT BOOK हो गया है




Download  Aadhar Supervisor Exam Admit Card 

  • जब आपने Book Seat करके अपना Exam Schedule कर दिया है
  • तो अब आपके सामने Aadhar Supervisor Exam Admit Card Download करने का विकल्प दिखाई देगा
  • उस विकल्प पर आप क्लिक करके डाउनलोड अथवा प्रिंट कर लीजिए
  • और जिस डेट को आपने अपना एग्जाम निर्धारित किया है
  • उस डेट पर अपने संबंधित Adhar Exam Center पर समय से पहले पहुंच जाएं
  • अपने साथ में अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य पहचान दस्तावेज अवश्य ले जाएं

 

NSEIT Exam Result

  • जब आप Aadhar Exam Center पर जाकर अपने आधार कार्ड सुपरवाइजर Exam को दे देंगे
  • उसके बाद तकरीबन 1 घंटे के बाद आप पुनः उसी वेबसाइट पर लॉगिन करें
  • जहां पर जाकर आपने अपना सुपरवाइजर एग्जाम के लिए पंजीकरण किया था
  • तो वहां पर आपको Score Card का विकल्प दिखाई देगा
  • जैसे ही आप उस स्कोरकार्ड विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक आपका Aadhar Supervisor Exam Result दिखाई दे जाएगा!




Aadhar Supervisor Exam Passing Marks 

  • Aadhar Card UID exam मे 110 question पूछे जाते हैं
  •  हर प्रश्न 1नंबर का होता है
  • यदि कोई व्यक्ति इन 110 प्रश्नों में से 77 नंबर लाता है
  • तो वह ऐसे Supervisor माना जाएगा
  • और यदि कोई आवेदक एक 61 से 76 के बीच में नंबर लाता है तो Aadhar Operator नियुक्त हो सकता है
  • और यदि कोई व्यक्ति आधार सुपरवाइजर ऑपरेटर एग्जाम में 61 से कम नंबर लाता है तो वह Fail माना जाएगा

 

How to Reschedule NSE Aadhar Exam

  • यदि कोई आवेदक Aadhar Exam Fail हो जाता है तो उसको दोबारा से एग्जाम देने का मौका मिलता है
  • उसके लिए आपको दोबारा से अपनी पुरानी NSEIT Login Details के जरिए NSEIT LOGIN करना होगा जिसका नीचे लिंक दिया गया है
  • और वहां पर फिर से आपको Fee Payment के विकल्प पर जाकर फीस का भुगतान करना होगा
  • जब आप फीस का भुगतान कर देंगे
  • आधार ऑपरेटर एग्जाम फीस का Payment कर देंगे
  • फिर उसके बाद आपको अपनी Exam Date Schedule कर लेना है
  • दोबारा से एग्जाम सेंटर पर निर्धारित तिथि पर जाकर अपना Re-Exam दे देना है

                                                      

CG Khadya – Cg Ration Card List 2022 @ khadya.cg.nic.in
UP Shadi Anudan Yojana 2021 | विवाह अनुदान योजना आवेदन फार्म
Digimail – Digimail Login, mail.digimail.in | digimail Password Reset
CSC TEC Exam , TEC Certificate – , Study Material, TEC Certificate, TEC Exam Question Answer




Aadhar Supervisor Exam Question Answer PDF

Aadhar Supervisor Exam में पूछे जाने वाले अक्सर प्रश्न आधार कार्ड से ही संबंधित होते हैं और आधार कार्ड सुपरवाइजर ऑपरेटर को इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तो इससे संबंधित एक प्रश्नावली और उत्तरों की PDF File बनाई गई है जिसको आप पढ़ कर nseit eXAM की तैयारी कर सकते हैं और इन प्रश्नों के माध्यम से आपको UIDAI Aadhar Supervisor Exam Pass करने में मदद मिलेगी!

 

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी NSEIT Exam – Aadhar Supervisor/Operator Exam , NSEIT Login, Fee Payment, Exam Date, Result आदि पसंद आई होगी फिर भी आपके मन में अगर कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे इसी प्रकार के के लिए हमारी वेबसाइट को आप अपने ब्राउज़र में कंट्रोल +D दबाकर बुकमार्क कर ले- धन्यवाद

Leave a Comment