Jump to Topics
MBA FULL FORM IN HINDI – MBA का फुल फॉर्म क्या होता है ?
MBA FULL FORM in Hindi : नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक और नए ज्ञानवर्धक आर्टिकल में , आज हम MBA के बारे में आपको संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे । आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि MBA Full Form क्या होता है, MBA कौन कर सकता है, MBA क्या होता है, MBA के बाद किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं इत्यादि कई अन्य सवालों के जवाब भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी जाएगी।
full Full Form Of MBA
MBA का फुल फॉर्म अर्थात MBA का पूरा नाम Master of Business Administration होता है। एमबीए एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है जिसमें बिजनेस के क्षेत्र में जाने वाले छात्र अपना एडमिशन लेते हैं। इस कोर्स से विद्यार्थियों को व्यापार से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाती है जो कि किसी भी व्यापारी के पास होनी चाहिए। स्नातक के बाद किए जाने वाले प्रमुख कोर्सों में एमबीए का भी नाम आता है। इस कोर्स की शुरुआत सर्वप्रथम अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे संपूर्ण विश्व में पढ़ाई जाने लगी।
MBA कौन कर सकता है?
एमबीए कोई भी स्नातक उत्तीर्ण छात्र जिसके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% है, वह एमबीए मैं एडमिशन ले सकते हैं जिसके प्रक्रिया के बारे में हम आगे चर्चा करेंगे। ग्रेजुएशन पास करने के बाद एमबीए में प्रवेश के लिए entrance exam होता है तत्पश्चात एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए छात्रों का मेरिट लिस्ट तैयार होता है और मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का नामांकन प्रक्रिया पूरी होती है।
भारत मेंएमबीए के लिए टॉप entrance परीक्षाएं
• CAT (common admission test)
• IIFT (Indian institute foreign trade)
• CET (common entrance test)
• MBS(Mumbai business School entrance exam)
• APIME (Asia specific institute of Management Exam)
• CMAT (common Management admission test)
• IGNOUOPENMAT (open management admission test)
MBA करने के क्या फायदे हैं ?
एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे होंगे। एमबीए करने के फायदे निम्नलिखित नीचे दिए गए हैं:-
START UP :-
एमबीए कोर्स में आपको अच्छा खासा इंडस्ट्री अनुभव हो जाता है। आपके पास कई तरह के स्टार्टअप का आईडिया एमबीए करने के साथ-साथ आ जाएगी। तब आप अपनी खुद की कंपनी स्टार्ट कर सकते हैं और एक अपनी अच्छी टीम बना सकते हैं।
Higher salary job / अधिक पैसे वाली नौकरी:-
एमबीए करने के बाद आप एक अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं जिससे शुरुआती दौर में ही अच्छी पैकेज मिलती है। एक अच्छी कॉलेज से एमबीए कर की डिग्री करने के बाद आपकी सालाना पैकेज 500000 से 20 लाख तक शुरुआती करियर में मिल सकता है।एमबी करने के बाद निम्नलिखित जॉब अपॉर्चुनिटी खुल जाती है
• Sales manager
• Marketing manager
• Product manager
• Digital marketing manager
• Business development executive
• Technical program manager
• Senior product manager
• Technical product manager
Teaching career:-
जैसा कि आपको पता होगा हमारे देश में शिक्षकों की कमी नहीं है लेकिन अच्छे शिक्षकों की कमी हमारे देश में बहुत है इसलिए यदि आप एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद पीएचडी की डिग्री प्राप्त करते हैं तब आप टीचिंग क्षेत्र में भी जा सकते हैं। आप किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते हैं।
FAQ ABOUT MBA / एमबीए को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
• क्या बीटेक करने के बाद MBA कर सकते हैं?
= जी बिल्कुल, आप B Tech, B Sc नर्सिंग,B Sc agriculture, BCA या फिर किसी भी विषय कम से कम 50% अंक से स्नातक पास हैं तो आप एमबीए में नामांकन योग्य छात्र हैं। आप यह कोर्स M Tech , M Sc इत्यादि करने के बाद भी कर सकते हैं।