Download CSC ID Card – Print VLE Identity Card

CSC Vle ID Card कैसे Download करे!

Download CSC ID Card: दोस्तों जैसा की आप जानते है की csc के द्वारा एक Identity Card जारी किया गया है जिसे CSC ID कार्ड के नाम से CSC ने एक अपनी आइडी जारी की है सभी vle भाई के लिए ये बड़ी खुशखबरी है की CSC VLE को COMMON CERVICE CENTER की तरफ से एक ऑफिसियल आइडी जारी की है जिससे अब आप CSC ID कार्ड लगाकर काम कर सकेंगे दोस्तों आज इसी के बारे मे बताएंगे की CSC ID CARD इस पोस्ट की सहायता से कैशे डाउनलोड का पयायेंगे

CSC ID Card क्या है?

CSC ID Card एक तरह का पहचान पत्र है जिससे CSC VERIFY करता है की आप CSC से Authorised VLE है या कह सकते है की CSC VLE Identity Crad है जिसे आप अपने CSC सेंटर पर पहन सकते या एक तरह से आइडी कार्ड को गले मे पहन कर काम कर सकते है और आप CSC मे कोई कार्य करते है या कोई सरकरी अधिकारी आता है आप से कहता की अपना आइडी कार्ड दिखाइये तो आप अपनी आइडी दिखा सकते है जिससे आपको काम करने मे कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा!

CSC Vle ID CARD से क्या फायदे है?

जैसा कि आप जानते है कॉमन सर्विस सेंटर (डिजिटल इंडिया ) के तहत कई सारी योजना है जो फील्ड वर्क की है जो की हमे फील्ड पर जाके करनी होती है ऐशे मे फील्ड के लोग पूछ ताज करते है की आप किस योजना के तहत है या किस इंजियों के तहत है या आप ब्लॉक की तरफ से है आप अपनी ID CARD दिखाये इन सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता था जो की पहले CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) से कोई आइडी जारी नहीं थी जिससे हमे फील्ड वर्क करने मे कई तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ता था
CSC VLE को CSC की तरफ से ऑफिसियल आइडी कार्ड जारी करने पर अब फील्ड पर काम करना अब आसान हो जायेगा

How Download CSC ID Card ?

  • सबसे पहले हमे CSC की Official Website https://register.csc.gov.in/ सर्च कर लेना है
  • सर्च करने करने बाद होम पेज खुल के अजायेगा
  • होम पेज पर एक ऑप्सन दिखाई देगा My Account का उस पर क्लिक कर देना है
  • My Account पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी CSC ID डाल देना है
  • और उसके बाद Device का ऑप्सन दिखाई देगा फिंगर प्रिन्ट और IRIS  जो डिवाइस आपके पास हो Select कर लेना है
  • और उसके कैपचा फिल कर देना है और Confirm पे क्लिक कर के सबमिट कर देना है
  • उसके बाद जैसे मैंने फिंगगर डिवाइस सिलेक्ट की थी Finger Capture कर लेना है
  • और फिंगर Successful हो जाने के बाद हमारा Dashboard खुलके अजायेगा
  • उसपे कई सारे ऑप्सन दिखाई देंगे
  • जैसे Profile, KYC Update, Lot Long, Certificate, aur ID Card
  • हमे ID Card  वाले Option पे क्लिक कर देना है 
  • फिर आइडी कार्ड का Option खुल के अजायेगा तो इस तरह से हम CSC ID  को Download कर सकेंगे

Leave a Comment