CSC TEC Exam , TEC Certificate – , Study Material, TEC Certificate, TEC Exam Question Answer




CSC TEC Exam  – CSC TEC Certificate, Study Material, TEC Certificate, TEC Exam Question ANSWER

CSC TEC Exam, CSC TEC Certificate :-दोस्तों आपका स्वागत है हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं कि CSC TEC Course क्या है और CSC TEC  में किस प्रकार से Registration किया जा सकता है और CSC TEC Course करने के क्या फायदे हैं और CSC TEC Certificate किस प्रकार से प्राप्त होगा इसके बारे में हम पूरी विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं तो आप यह पोस्ट शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़िये क्योंकि आपको यहा पर CSC TEC से संबन्धित सारी जानकारी मिल जाएगी !

 

TEC Certificate की क्या अहमियत है ?

यदि आप एक New CSC Center Open करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले एक परीक्षा पास करनी पड़ेगी जिसे Telecentre Enterpreneur Course (TEC)  कहते हैं जिसे TEC Course भी कहते हैं तो सबसे पहले आपको TEC Registration कराना होगा और TEC Registration कराने के बाद आपको  इसमें Assessment कंप्लीट करने होंगे और Assessment Complete करने के बाद आपको TEC Exam पास करनी होगी TEC Exam पास करने के बाद आप New CSC Centre के लिए Apply कर सकते हैं

दरअसल CSC Apply करने के लिए जो Course Apply किया जाता है वह CCE Course कहलाता है CCE – Certificate Course In Entrepreneurship सबसे पहले हम जान लेते हैं कि CCE Course के लिए Registration कैसे होता है और CCE Course Registration के लिए हमको किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

Requirement for CSC TEC Registration

CSC TEC Registration करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास

  • एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • आपके पास Adhar Card होना चाहिए
  • एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और
  • एक Valid Email ID  होनी चाहिए




CSC TEC Registration

  • CCE Course Registration के लिए हम सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करेंगे
  • तो हमारे सामने कुछ इस प्रकार से स्क्रीन खुलकर आ जाएगी
  • यहां पर आपको Candidate का नाम मोबाइल नंबर, Email ID,  पिता का नाम भरना है
  • फिर उसके बाद अपने State का चयन कर लेना है 
  • उसके बाद District का चयन करना है
  • फिर उसके बाद एड्रेस कॉलम में पूरा Address भर देना है
  • उसके बाद Gender सेलेक्ट कर लेना है
  • Date of Birth जन्मतिथि भर लेनी है
  • Upload Student Photo  में File Choose करने के बाद अपना Passport Size  Color Photo इसका साइज अधिकतम 50 KB और JPG अथवा PNG Format में हो उसको Upload कर देना है 
  • उसके नीचे Captcha Fill कर देना है

 

Note:- यह सभी जानकारी आपके आधार कार्ड से मैच होनी चाहिए अन्यथा आप Exam Pass भी कर लेंगे उसके बाद भी आप CSC Apply नहीं कर पाएंगे और इसमें आप कोई संशोधन भी नहीं करा पाएंगे

  • यह सारी जानकारी पूरी विधिवत जांच कर लेने के बाद आपको नीचे दिख रहे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आपसे Payment करने के लिए कहा जाएगा और
  • वहां पर Payment Method दिखाए जाएंगे आपको 1479 रुपए की फीस अदा करनी होगी
  • इस कोर्स TEC Registration करने के लिए पेमेंट करने के बाद सफलतापूर्वक आपको एक TEC Registtration Number प्राप्त हो जाएगा
  • आप उसी TEC Registtration Number और अपने Mobile Number को पासवर्ड के तौर पर Use करके CCE Course में Login कर लेंगे!

 

CSC CCE Portal

  • जब आप TEC Portal Login कर लेंगे तब आपको यहां पर Dashboard, Learning और Assessment का ऑप्शन दिखाई देगा
  • आप Learning  क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे Study Material दिखाई देगा
  • आपके TEC Exam में 10 Module होते हैं
  • आपको यहां पर 10 Module का से संबंधित शिक्षा सामग्री उपलब्ध है
  • आपकी शिक्षा सामग्री Video Format  में भी हिंदी और इंग्लिश में मिल जाएगी
  • आप उन वीडियो को देख कर भी TEC Exam की तैयारी कर सकते हैं




How to Complete TEC Assessment 

आज जब Assessment Option  पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको कई Module दिखाए जाएंगे

यहां पर 10 Module हैं आपको हर एक  Module को क्लिक करना है और उसको Complete करना है

जिसमें से आपसे हर मॉडल में से 10 Question पूछे जाएंगे

आपको यहां पर हर एक मॉड्यूल को पास करने के लिए तीन मौके दिए जाएंगे

आपको हर Module को Pass करने के लिए कम से कम 5 अंक अनिवार्य हैं

जब आप पूरे 10 के 10 Assessment Final Pass कर लेंगे

तब उसके बाद आपको नीचे Take Exam  पर क्लिक करके अपना CSC TEC Exam दे सकते हैं!

 

CSC TEC Exam

  • अब जबकि आपने Assessment Complete कर लिए हैं तो आपको और TEC  कोर्स के बारे में पूरी तरीके से मालूमात हो गई होगी
  • अब आप आसानी से TEC Exam दे सकते हैं
  • तो हम आपको बताते हैं कि CSC TEC Exam किस प्रकार से आप कंप्लीट करेंगे
  • तो उसके लिए CSC Secure Browser Download  करना पड़ेगा
  • उसी की मदद से आप TEC Exam की परीक्षा दे पाएंगे
    जब हम Take Exam पर क्लिक करेंगे
  • आपके सामने जो Popup आएगी यहां पर आपको Language का ऑप्शन है  यहां पर Language में आप English सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद Submit कर दीजिए
  • उसके बाद वहां पर हमको एक CSC Secure Browser Download   करने के लिए कहा जाएगा , अगर आपके कंप्यूटर में हो पहले से Download  है तो आप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं 
  • CSC Secure Browser Download करने के बाद Setup Run करा दीजिए
  • उसको अपने कंप्यूटर में Install कर लीजिए, 
  • इस Browser को Install करने  के लिए आपके Computer मे Microsoft .Net होना जरूरी है 
  • जब वह ब्राउज़र आपके कंप्यूटर में पूरी तरीके से सही से Install हो जाएगा
  • अब आप दोबारा से एक Take Exam पर क्लिक कीजिए
  • आपके सामने जो Window खुल  कर आएगी यहां पर आपको भाषा  का ऑप्शन है 
  • यहां पर भाषा  में आप इंग्लिश सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद सबमिट कर दीजिए
  • अब आपके सामने फिर Browser चुनने के लिए कहा जाएगा
  • CSC Secure Browser पर start test पर  click कर दीजिए
  • अब आपके सामने एक Photo Cpature Option दिखाई देगा
  • जहां पर आपको अपना Photo capture करना  है
  • आप Camera के सामने सीधे बैठ जाइए और ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर पर्याप्त रोशनी हो ताकि आपका चेहरा साफ दिखाई दे
  • अब आप Capture to click photo पर क्लिक कर दीजिए और आपका फोटो कैप्चर हो जाएगा
  • अब इसके बाद आपसे आपकी ID Card का फोटो खींचने  कहेगा
  • तो आप अपने कैमरे के सामने इस तरीके से ID Card कार्ड रखिए कि आपका Name और Date of Birth  आसानी से कैमरे में दिखाई दे
  • और ID  कैप्चर करने के बाद आपको Submit कर देना
  • Proctor आपका आईडी और आधार कार्ड  का Approval देगा
  • उसके अप्रूवल होने के बाद आपका CCE Exam Start हो जाएगा
  • आपके TEC Exam में 50 Question पूछे जाएंगे उसके लिए आपको 60 मिनट का टाइम दिया जाएगा
  • आपके सभी Questions, Multiple Choice Question होंगे
  • सारे प्रश्न  के जवाब देने के बाद   End Test पर क्लिक करना है 
  • आपका TEC Exam Submit हो जाएगा ।

 

Download TEC Certificate

  • 1 हफ्ते के बाद आपको आपका TEC Certificate मिल जाएगा
  • उसके लिए आपको  अपने TEC Portal Login करना होगा
  • वहां पर आपको Download Certificate का Option मिल जाएगा
  • वहां पर आप डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करके आप अपना TEC Certificate Download कर सकते हैं!




FAQs Related TEC Registration

अगर आपने अपना TEC Registration किया है लेकिन रजिस्ट्रेशन की Payment करने के बाद आपको अपना TEC User Name  नहीं मिला है तो उसके लिए क्या करना होगा हम इसके बारे में आपको बताते हैं

 

How to get TEC User Name and Password

अगर CSC TEC Payment करने के बाद आपको आपका TEC user ID और Password नहीं मिला है तो आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक कीजिए

Link

और वहां पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर कीजिए जो कि आपने TEC Registration के समय इस्तेमाल किया था

तो वहां पर आप Mobile Number जैसे Submt करेंगे तो आपका TEC User Name और TEC Password आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा!

अगर फिर भी आपको आपका यूजर नेम पासवर्ड नहीं मिला है  24 घंटे से 48 घंटे तक Wait कीजिए, आपका यूजर नेम पासवर्ड आपको भेज दिया जाएगा

 

Q-How to get TEC Certificate ?

Ans-अगर आप CSC TEC Certificate Download करना चाहते हैं
उम्मीदवार को सबसे पहले अपने 10 Assessment Complete  करने होंगे,  TEC के 10 असाइनमेंट कंप्लीट करने के बाद उसको TEC Final Exam  के लिए बैठना होगा और TEC Final Exam Pass करने के बाद वह अपना TEC Certificate Download कर पाएंगे

 

Q- CSC TEC  exam मे कितने प्रश्न आते है ?
Ans- TEC Exam में 50 Question आते हैं!

 

Q- TEC Exam में किस प्रकार के Question आते हैं
Ans- CSC TEC Examमें Multiple Choice Questions पूछे जाते हैं

 

Q-CSC TEC Exam Pass करने के लिए कितने नंबरों की आवश्यकता होती हैं ?

Ans- CSC TEC Exam Pass करने के लिए आपको 50% नंबरों की आवश्यकता होती है

 

CSC TEC Final Exam के बारे में कुछ आवश्यक बातें

  • CSC TEC Exam  10:00 Morning से  लेकर  शाम  5:00 बजे तक  (सोमवार से शनिवार) दे सकते है 
  • TEC Exam देने के लिए आपके कंप्यूटर में Web Camera होना अनिवार्य है
  • TEC Exam देने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम  1 MBPs इंटरनेट कनेक्शन की Speed होनी चाहिए
  • जब TEC Exam के लिए जगह चुनी जाए तो वहां पर बैठने की व्यवस्था हो और अच्छी रोशनी हो जैसे कि आपका चेहरा अच्छी तरीके से कैमरे में Proctor को दिखाई दे और आपके आसपास शोर-शराबा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए!

 

Download CSC ID Card – Print VLE Identity Card
CSC COVID-19 VACCINE REGISTRATION- CSC Corona Vaccine Registration Website
CSC Digital Seva Portal | CSC Registration 2020 | Check CSC Status
Sahaj Login: जन सेवा केंद्र लागिन | Jan Seva Kedra Registration

Leave a Comment