CSC IDBI BANK BC Registration- CSC IDBI BC Login
Bank Mitra Portal Registration, csc idbi bc login, IDBI figw in Login, idbi csp login, IDBI Bank bc bf, idbi bank bc login csc, CSC IDBI Bank BC Application, CSC IDBI Bank Current Account Application , CSC IDBI Bank Current Account ekyc Process, Idbi kiosk banking,
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि CSC VLE IDBI Bank BC Portal कैसे प्राप्त कर सकते हैं
अगर आप एक CSC VLE है और अभी तक आप के पास कोई भी Bank BC नहीं है वह आपके लिए बहुत एक सुनहरा मौका है कि इस वक्त आप IDBI Bank BC Portal प्राप्त कर सकते हैं बिल्कुल free CSC के माध्यम से तो हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़िए और आपको पता चल जाएगा कि CSC IDBI Bank BC Portal आपको किस प्रकार से फ्री Free में मिल सकता है?
अगर आप CSC Center चला रहे हैं और आप चाहते हैं कि CSC AAdhar UCL Center आपको मिल जाए तो आप यह जान लीजिए कि Aadhar UCL Center खोलने के लिए CSC Bank BC होना अनिवार्य है
तो अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने सीएससी सेंटर के माध्यम से आधार संशोधन की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराना तो आप CSC Bank BC के लिए तुरंत Apply कर दीजिए:-
CSC IDBI Bank BC Portal Services
- Balance Enquiry
- Cash Withdrawal
- Balance Transfer
- Cash Deposit (Only IDBI Bank)
- Mini Statement (Only IDBI Bank)
CSC IDBI Bank BC required document
- CSC ID
- PCC/पुलिस वेरीफिकेशन
- IIBF Certificate/आईआईबीएफ सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
CSC IDBI Bank BC Registration Process
CSC IDBI Bank BC Portal लेने के लिए आपको 4 स्टेप कंप्लीट करने होंगे, हमने इस पूरी प्रोसेस को 4 स्टेप में बांट दिया है
1- Bank Mitra Portal Registration
2- CSC IDBI Bank BC Application
3- CSC IDBI Bank Current Account Application
4- CSC IDBI Bank Current Account ekyc Process
CSC Bank Mitra Portal Registration
- सबसे पहले आपको csc bankmitra portal पर जाकर अपना Registration करना होगा,
- आपको नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से वेबसाइट पर जाना होगा- Link http://bankmitra.csccloud.in/
- वहां पर आप जाएंगे तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे नंबर VLE Registration, VLE Information Update तो आपको सबसे पहले VLE Registration पर जाना होगा
- वहां पर अपना CSC ID इंटर करना होगा और अपना VLE Registration का बेसिक जो प्रोसेस है
- वह आपको कंप्लीट करना होगा
- वहीं पर आपको अपना पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट , IIBF certificate, आपका फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट Upload करने होंगे
- आपको वहां पर पूछा जाएगा कि आप कौन सी Bank BC लेने के इच्छुक हैं
- वहां पर आपको IDBI Bank सेलेक्ट कर लेनी होगी और अपना Application सबमिट कर देना होगा!
CSC IDBI Bank BC Application
अब आपको फिर से CSC Bank Mitra Portal पर जाना होगा और यहां पर आपको IDBI Bank BC Application का लिंक मिलेगा
- वहां पर आप जब क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप पहले से किसी अन्य बैंक से BC /CSP चला रहे हैं या नहीं तो आपको वहां पर NO कर देना है
- उसके बाद आपसे आपका CSC ID पूछा जाएगा, सीएससी आईडी इंटर करने के बाद आपको CONTINUE बटन पर क्लिक कर देना है
- आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलकर आ जाएगा

- आपको इस फॉर्म में अपना District, बैंक ब्रांच का नाम ब्रांच कोड मोबाइल नंबर अपना और बैंक से अपनी दूरी आपको सिलेक्ट कर लेनी है
- और कोशिश करना है कि आपको 15 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सिलेक्ट ना करें अन्यथा आपको Bank BC नहीं मिलेगा
- और आपको यह एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है
- यह आपका IDBI Bank BC Application Complete हो गया
- अब इसके बाद आपको IDBI Bank की तरफ से एक email और मोबाइल पर Message प्राप्त होगा कि आप आपका IDBI BANK BC Application सफलतापूर्वक Accept हो गया है अब आप CSC IDBI Bank Current Account Open कर सकते हैं !
VLE IDBI Bank Current Account Application
- अब जबकि आपको बैंक की तरफ से Application Successfully Accept कर दिया गया है
- अब आप IDBI Bank Current Open कर सकते हैं
- CSC IDBI Bank Current Open करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
- CSC IDBI Bank Current Account Open Link
- यह लिंक आप जिस भी ब्राउज़र में ओपन कीजिएगा
- वहां पर पॉपअप को Enable कर दीजिएगा
- क्योंकि यह लिंक आपका एक पॉप अप में ही खुलेगा
- अब आपको यहां पर अपना सीएससी आईडी इंटर करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा
- यदि आपका CSC ID सही है और IDBI Bank की तरफ से आपका BC Application Accept हो गया है
- तो यहां पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा आपको ओटीपी यहां पर इंटर करना है और 3 फिंगर प्रिंट डिवाइस में से कोई एक फिंगर प्रिंट डिवाइस को सिलेक्ट करके सबमिट कर देना है
- आपके सामने CSC IDBI Bank Current Account Opening Form खुलकर आ जाएगा
- यहां पर आपको Agent Registration पर क्लिक करना है
तो यहां पर आपको VLE IDBI Bank Current Account Opening Form खुल जाएगा यहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसके बाद आपको नीचे 2 फॉर्म डाउनलोड करने के लिए दिखाई देंगे
1- AOF Form होगा और 2- EKYC form होगा
- आप इन दोनों फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और प्रिंट कर लीजिए
- प्रिंट करने के बाद इन पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर करने के बाद अपने
- अपने एक पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी स्कैन करके अपलोड कर देनी है
IDBI figw in Login
Note- आपको यह ध्यान में रखना है यह दोनों फॉर्म और पैन कार्ड को एक ही फाइल में अपलोड नहीं करना है आपको नीचे विकल्प दिखाई देगा वहां पर आपको तीनों document अलग-अलग स्कैन करने और तीनों डॉक्यूमेंट का Maximum Size 800 kb से अधिक नहीं होना चाहिए वरना आपका फॉर्म upload नहीं होगा तीनों डॉक्यूमेंट बारी-बारी से आपको Choose File के माध्यम से सिलेक्ट कर लेने हैं फिर अपलोड कर देने हैं एक बार आपके डॉक्यूमेंट सफलतापूर्वक अपलोड हो गए फिर आपको यह Agent Registration फॉर्म नहीं दिखाई देगा!
CSC IDBI Bank Current Account kyc Process
अब आप 1 हफ्ते के अंदर ही अंदर अपनी नजदीकी IDBI Bank Branch जो आपने select की थी वहां अपने सारे hardcopy और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ IDBI Branch में visit कीजिए और वहां पर सारे डाक्यूमेंट्स Submit कर दीजिए, अब आपका kyc सफलतापूर्वक accept हो जाएगा
CSC IDBI Bank BC Login
जब आपकी बैंक की तरफ से आपका kyc complete हो जाएगा तो उसके तकरीबन 1 week के बाद आप दोबारा से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना CSC IDBI BC Portal Login Link करेंगे तो वहां पर आपको एजेंट रजिस्ट्रेशन नहीं दिखाई देगा ,
https://idbi.figw.in/FiGateway/login.xhtml
अब आपको वहां का Interface थोड़ा change हो जाएगा और वहां पर आपको Balance Enquiry, Cash Withdrawal, Mini Statements, etc विकल्प दिखाई देने लगेंगे!

यानी कि आप आपका CSC IDBI Bank BC Portal Active हो चुका है अब आप यहां से सभी सेवाएं नागरिकों को दे सकते हैं और अगर आप चाहें तो अब आप CSC UCL Center के लिए भी apply कर सकते हैं क्योंकि अब आप एक CSC BC धारक हो चुके हैं!
आशा करता हूं आप किस आर्टिकल के माध्यम से दी गई जानकारी Bank Mitra Portal Registration, CSC IDBI Bank BC Application, CSC IDBI Bank Current Account Application , CSC IDBI Bank Current Account ekyc Process, पसंद आई होगी हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे
Sanjay Kumar Sonkar 9125334617